वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, संवाददाता। बीते शनिवार को रथयात्रा चौराहे पर अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस के मारपीट करने के विरोध में सोमवार को साथियों ने प्रदर्शन किया। दीवानी परिसर में जुटे सेंट्रल और बनारस बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। सुबह कचहरी खुलते बड़ी संख्या में अधिवक्ता जिला जज के पोर्टिको में एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं ने मांग की कि आरोपी पुलिसकर्मी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा है। यदि हमारे साथ पुलिसकर्मी इस तरह का बर्बर व्यवहार करेंगे तो आम जनता की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक आरोपी पुलिसकर्मी को जेल नहीं भेजा जाता। इसके पूर्व सेंट्रल...