बिजनौर, जुलाई 3 -- क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला अधिवक्ता के साथ मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि युवक उसको थाने चौराहे पर मिला और बाइक रोककर नंबर और आईडी देने का प्रयास किया। उसके घर तक पीछा करते हुए आया और घर में अंदर जाते समय टच भी किया। जब यह जानकारी परिजनों को लगी तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। परिवार और मोहल्ले के लोगों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया, परंतु वह अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद हिंदू समाज के अनेक लोग थाने पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। थाना प्रभारी ने दो अलग-अलग पक्षों का मामला होने के कारण रात में ही मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि ...