हापुड़, जून 4 -- कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार की रात को अधिवक्ता के सहायक से टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि कर्मचारियों ने सोने की अंगूठी को छीन लिया। अधिवक्ता ने मंगलवार को एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी को दिए शिकायती पत्र में ठाकुर दीपक सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की रात को छोटा भाई गौरव चौहान दिल्ली के एयरपोर्ट पर आ रहा था। जिसको सहायक गांव असौड़ा निवासी असीम चौधरी लेने के लिए जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा पहुंचने पर टेक्निकल कारण से फास्टैग मशीन ने रीड़ नहीं किया था। इसके बाद टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी विपिन राठी और कुलदीप ने असीम के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने उसकी सोने की अंगूठी छीन ली। इसके बाद असीम ने बात कराई त...