लखनऊ, दिसम्बर 8 -- पारा स्थित बीबी खेड़ा कॉलोनी में रेकी कर अधिवक्ता के बंद मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरों ने प्रवेश किया। कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात, डेढ़ लाख रुपये तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक अधिवक्ता अविनाश राय शनिवार को परिवार के साथ गृह जनपद आजमगढ़ गए थे। इसी दौरान देर रात करीब दो बजे नकाबपोश चोर घर में घुसे और चोरी कर फरार हो गए। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, जिसमें चार अज्ञात चोर कॉलोनी में घूमते और रेकी करते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने हंसखेड़ा चौकी इंच...