लखनऊ, अक्टूबर 27 -- बेखौफ चोरों ने तीन थानों क्षेत्रों में एक अधिवक्ता के बैग से 80 हजार रुपये चोरी सहित चार घटनाएं अंजाम देकर लाखों का माल पार कर दिया। प्रयागराज के मालवीय रोड जार्ज टाउन निवासी अधिवक्ता अंकित शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता का इलाज कराने पीजीआई आए थे। इसके लिए वह 23 अक्टूबर की रात नटराजन होटल में ठहरे थे। रात को वह सो गए। सुबह उठे तो उनके बैग से 80 हजार रुपये गायब थे। वहीं, वृंदावन कॉलोनी में निवासी रेमी श्रीवास्तव के मुताबिक 23 अक्टूबर की रात चोरों ने ताले तोड़ उनके घर से सीसीटीवी कैमरा सिस्टम, जरूरी दस्तावेज और कीमती सामान चोरी कर ले गए। कृष्णानगर क्षेत्र के विजयनगर निवासी प्रवीन कुमार पांडेय ने बताया कि 25 अक्टूबर को वह घर में ताला लगाकर परिवार संग रिश्तेदारी में कानपुर गये थे। उसी रात चोरों ने अलमारी तोड़कर ...