देवघर, जून 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र में अपना जाल बिछाते हुए एक अधिवक्ता को शिकार बना लिया। सीमावर्ती बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया निवासी अधिवक्ता के बैंक खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 57 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में पीड़ित अधिवक्ता ने देवघर साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि वह वर्तमान में देवघर नगर थाना क्षेत्र स्थित नंदन पहाड़ के समीप एक गली में अपने परिवार के साथ निवास करते हैं, हालांकि उनका पेशेवर कार्यक्षेत्र अब भी बांका में ही है। शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल फोन पर संपर्क कर खुद को बैंक कर्मी बताया और खाते से जुड़ी विभिन्न जानकारियां देने को कहा। ठग ने पहले आधार कार्ड, फिर बैंक पासबुक और अन्य गोपनीय विवरण की...