नोएडा, मई 24 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने दादरी के अधिवक्ता के बैंक खाते से तीन हजार रुपये निकाल लिए। घटना के समय पीड़ित अपने चैंबर में काम कर रहे थे। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ठगों की पहचान और तलाश में जुटी है। दादरी निवासी हुमायूं खान ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। वह सूरजपुर न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। वह 19 मई की दोपहर चैंबर में काम कर रहे थे। इसी दौरान मोबाइल पर लगातार दो मैसेज आए। उन्होंने मैसेज चेक किए तो एक में 2500 रुपये और दूसरी में 689 कटने की जानकारी थी। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं की थी। उन्होंने मामले की ऑनलाइन शिकायत की। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों ट्रांजेक्शन यूपीआ...