रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते अधिवक्ता के बेटों और अन्य लोगों पर हमले के मामले में पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर कोतवाली में महिला सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम बिंदुखेड़ा निवासी अधिवक्ता परमजीत सिंह ने बताया कि उनका परिवार ग्राम रायपुर स्थित खेती की जमीन पर वर्षों से खेती कर रहा है। आरोप है कि पड़ोसी अंग्रेज सिंह और उनके परिजन लंबे समय से रंजिश रखते हुए फसल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। बताया कि 26 नवंबर की सुबह उनके बड़े दिव्यांग बेटे जसमेर सिंह और छोटे बेटे हरेन्द्र सिंह कार से खेत पर पहुंचे, जहां जमीन पर बड़ी संख्या में ईंटें रखी मिलीं। इसी दौरान अंग्रेज सिंह, बिंदर सिंह, रणजीत उर्फ सेठी, रॉकी उर्फ संदीप, गुरदेव सिंह, सुरेंद्र कौर और अन्य लोग लाठी-डंडे, त...