प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता के बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपित कार से उसे अगवा कर जंगल ले गए और कट्टा सटा दिया। इसके बाद साठ फीट रोड पर छोड़कर फरार हो गए। मामले में धूमनगंज पुलिस ने अपूर्व सिंह, जीशान जाकिर, इरफान एवं आठ अन्य युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कसारी-मसारी निवासी अधिवक्ता सीपी तिवारी ने पुलिस को बताया कि एक मई की शाम उनका बेटा इक्ष्वाकु बाइक से कालिंदीपुरम गया था। नंदी चौराहे के बगल दुकान पर दोस्त आर्यन व आयुष्मान पांडेय, ऋषभ के साथ चाय पी रहा था। इस दौरान आनंदपुरम निवासी अपूर्व सिंह पूर्व विवाद को लेकर आर्यन से भिड़ गया। पीड़ित के बेटे ने विरोध किया। इस पर अपूर्व ने अपने साथियों जीशान जाकिर, इरफान तथा एक अन्य के साथ पीड़ित के बेटे को चार पहिया वाहन से दामूपुर जंग...