बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील परिसर में अधिवक्ता के बस्ते में रखे बक्से का चोरों ने रात में ताला तोड़ दिया और सारा सामान ले गए। अधिवक्ताओं ने शनिवार को उप जिला अधिकारी अंकित वर्मा को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि रेहुंटा गांव निवासी अधिवक्ता कपिल निषाद तहसील परिसर में कंप्यूटर की दुकान खोले हैं। साथ ही अधिवक्ता भी हैं। शुक्रवार को शाम दुकान बंद करके वह घर चले गए। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दिया और प्रिंटर, माउस व कीबोर्ड, दो सेट पेपर गत्ता सहत दो हजार रुपये ले गए। कपिल जब सुबह तहसील पहुंचे तो सामान चोरी की जानकारी मिली। तहसील परिसर में चोरी होने पर अधिवक्ताओं ने रोष जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...