सुपौल, जुलाई 9 -- सीढी के रास्ते में घर में दाखिल हुए थे चोर, हड़बड़ी में चोर का बैग और दवाई भी छूट गया शहर के चकला नर्मिली वार्ड 7 में सोमवार की घटना, देर रात घरवालों को हुई जानकारी सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता शहर के चकला नर्मिली वार्ड 7 में अधिवक्ता अशोक तिवारी के बंद घर में चोरी हुई है। चोरों ने ज्वेलरी और कैश चुरा लिए। घटना सोमवार की बताई जा रही है। पीड़ित अविधवक्ता ने सदर थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। अधिवक्ता के भाई अभय तिवारी ने बताया कि 6 जुलाई को भांजी का रिंग शिरोमणि था। परिवार के सभी लोग उसमें शामिल होने चले गये। घर सूना न रहे इसके लिए एक रश्तिेदार को घर की देखभाल का जम्मिा दे दिया। उनका रश्तिेदार सोमवार सुबह 5 बजे घर के मेन गेट में ताला लगाकर चले गये। रात करीब साढ़े 9 बजे जब उनका छोटा भाईअमित तिवारी सबसे पहले वापस लौटा। मेन ग...