गोपालगंज, अप्रैल 29 -- विगत 23 अप्रैल को घर बंद कर गृहस्वामी परिवार के साथ गए थे गोपालगंज - वापस लौटने पर चला पता,पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कर रही तफ्तीश मांझागढ़,एक संवाददाता। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के गौसिया गांव में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। गांव के रहने वाले वकील हेमंत तिवारी के बंद घर चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने के चेन, अंगूठी सहित करीब 40 लाख रुपए मूल्य के आभूषण और 60 हजार रुपए नकद की चोरी कर ली । विगत 23 अप्रैल को गृहस्वामी अपने पूरे परिवार के साथ एक सप्ताह के लिए गोपालगंज शहर स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। इस दौरान घर बंद था और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जब परिवार वापस लौटा तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ मिला और अंदर सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी को भी तोड़कर उसमें रखे ...