बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- नगर क्षेत्र में एक अधिवक्ता के पेन कार्ड पर फाइनेंस कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों से साठगांठ कर लाखों रुपए का लोन कर लिया। पीड़ित अधिवक्ता को करीब 10 साल बाद अपने पैन कार्ड पर फर्जीवाड़ा कर लोन कराए जाने का पता चला है। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में मान सरोवर कॉलोनी निवासी अधिवक्ता ब्रजेश कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह एक स्कॉर्पियो गाड़ी लेने के लिये अधिकृत डीलर के पास गए थे। वहां पर फाइनेंस कंपनी द्वारा उनके पैन कार्ड का नंबर डालकर उनका सिविल स्कोर कार्ड चैक किया तो पता चला कि उनके पेन कार्ड पर राजेश कुमार गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता निवासी जाटवान मोहल्ला बीबी नगर सभासद वाली गली(बीबीनगर) ने 29 दिसंबर 2015 को एक कर्मिशियल मोटर व्हीकल लोन(बुलेरो)...