हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी। हाईकोर्ट में असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाईकोर्ट में अधिवक्ता आकांक्षा निवासी रानीबाग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 29 नवंबर को अपरान्ह के समय उनके पिता प्रकाश चन्द्र पाठक कार्यालय से घर को आ रहे थे। एनसीसी कैंप गेट के पास वह सड़क को पार कर रहे थे, तभी एक बाइक चालक ने ओवरस्पीड में उनके पिता को टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गए। उनको गंभीर अवस्था में हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्...