पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शंभू कुमार पासवान की आकस्मिक निधन से कोर्ट का कामकाज ठप हो गया। बुधवार को उनके निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लिया। इसकी वजह से पक्षकारों को कोर्ट से वापस लौटना पड़ा। 51 वर्षीय स्वर्गीय अधिवक्ता शंभू कुमार पासवान मदृभाषी एवं मिलनसार स्वभाव के थे। उनके निधन पर कई अधिवक्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट कर उनके साथ बिताए समय को याद किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी एवं सचिव सुमनजी प्रकाश के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं न्यायिक पदाधिकारियों ने शोकसभा कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान कई अधिक्ता मौजूद रहे। ........................................... जन वितरण प्रणाली दुकानदार के आकस...