भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अधिवक्ताओं के निधन पर उनके परिजन को मिलने वाली सहायता राशि साढ़े चार लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की मांग की गई है। इसके अलावा अधिवक्ताओं के लिए पेंशन की भी मांग की गई। मंगलवार को भाजपा के भागलपुर जिला विधि प्रकोष्ठ के तीन पदों पर मनोनीत किए गए पदाधिकारियों के सम्मान समारोह के दौरान ये बातें रखी गई। डीबीए अध्यक्ष वीरेश प्रसाद मिश्रा को प्रदेश प्रवक्ता, भोला कुमार मंडल को प्रदेश सह संयोजक और जयप्रकाश यादव व्यास को क्षेत्रीय प्रभारी के तौर पर मनोनीत किया गया है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी ने सभी तीनों पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान प्रकोष्ठ के सहसंयोजक प्रफुल्ल चंद्र राही, मुक्ति प्रसाद सिंह, चंदन कुमार कर्ण, राहुल तोमर आदि मौजूद थे। इस दौरान अधिवक्त...