अररिया, दिसम्बर 16 -- अररिया, विधि संवाददाता सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश गुंजन पाण्डेय की अध्यक्षता में दिवंगत अधिवक्ता प्रमोद कुमार विश्वास के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट तक मौन रखकर प्रार्थना की गयी। शोकसभा में मुख्य रूप से एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, स्पेशल एक्ससाईज जज -02 संतोष कुमार गुप्ता, सीजेएम अमरेन्द्र प्रसाद, मुंफिस उदयवीर सिंह, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट क्रमश: विकास कुमार, प्रणव कुमार, संतोष कुमार, गजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, आशीष आनंद, कुमारी प्रीति, मुकेश कुमार एवं मिथिलेश कुमार दास सहित पीपी रामानंद मंडल, जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...