पूर्णिया, दिसम्बर 11 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।वरिष्ठ अधिवक्ता परमेश्वरी साह के निधन पर बुधवार को वकीलों ने न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लिया। इसकी वजह से कोर्ट का कामकाज पूरी तरह ठप रहा। मुकदमें की पैरवी में पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ा। इस दौरान बार एसोसिएशन के वकीलों ने उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भारती की अध्यक्षता में शोकसभा की और स्वर्गीय अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अपिर्त की। इस शोकसभा में सचिव सुमनजी प्रकाश समेत बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे। उधर न्यायिक पदाधिकारियों ने शोकसभा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...