औरंगाबाद, अगस्त 30 -- जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के वरीय अधिवक्ता सह एपीपी नागेश्वर प्रसाद सिंह के निधन पर शुक्रवार को जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के केंद्रीय कक्ष में एक शोक सभा आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने की वहीं संचालन महासचिव जगनारायण सिंह ने किया। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि शोक सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने पहले दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। वक्ताओं ने कहा कि नागेश्वर बाबू का जन्म देश की आजादी से पूर्व हुआ था। उन्होंने पांच दशक से अधिक समय तक वकालत कर जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के मान सम्मान को बढ़ाया। अधिवक्ता समाज ने एक धरोहर को खो दिया। शोक सभा के बाद सभी अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से विरत रखा। जिला विधिज्ञ संघ के वरीय अधिवक्ता...