मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। कचहरी परिसर में अधिवक्ता के चैम्बर का ताला तोड़कर चोर प्रिंटर, स्टांप समेत हजारों का माल चोरी कर ले गए। शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कटघर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी अनिकेत गुप्ता गुप्ता ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने पिता नीरज कुमार गुप्ता के कचहरी परिसर स्थित चैम्बर 410बी में ई-स्टांप विक्रय का कार्य करते है। अनिकेत के अनुसार शनिवार शाम पांच बजे वह चैम्बर का ताला बंद करके घर चले गए थे। रविवार दोपहर करीब एक बजे स्टाफ के काम से आए तो चैम्बर का ताला व शटर टूटा मिला। सामान चेक करने पर पता चला कि चैम्बर से ई-स्टैंप प्रिंटर, कुछ ई-स्टांप, अन्य दस्तावेज, काउंटर में रखे अलग-अलग कीमत के स्टांप, गल्ले में रखी कुछ नकदी, एक पंखा आदि गायब था। एसएचओ सि...