पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 11 अगस्त को दोपहर ढाई बजे वह अपने अधिवक्ता के चैंबर में कचहरी परिसर में आई थी। वहां उसकी बहन ने दो महिलाओं और एक युवक के साथ मिलकर अधिवक्ता के चैंबर से खींचकर उसके साथ मारपीट की। युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उसे किसी तरह बचाया। उसने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस के आने से पूर्व आरोपी भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...