एटा, मई 24 -- बुधवार की रात्रि तहसील कार्यालय के पहली मंजिल पर स्थित उप निबन्धक कार्यालय के जंगले व ताले काट कर की गई पौने दो लाख रुपये की चोरी का कोतवाली पुलिस अभी खुलासा भी नही कर पाई है कि चोरों ने शुक्रवार की रात्रि में तहसील परिसर स्थित एक अधिवक्ता के चैंबर का ताला तोड़कर दो पंखे व कागजात चोरी कर लिए। इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। पीड़ित अधिवक्ता ने मुकदमा दर्ज कराने को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार की रात्रि एक और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। चोरों ने बार कार्यालय के सामने स्थित एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिंह एडवोकेट के चैंबर का ताला तोड़कर दो पंखे और जरूरी कागजात पार कर दिए गए। अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह बार रूम के बार ब्वाय शेर सिंह जब सफाई करने के लिए चैंबर पर गया तो चैंबर के गे...