मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर रामराजी रोड में गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े अधिवक्ता देवजीत कुमार दीक्षित के घर से चोरी हो गई। 1.65 लाख समेत पांच लाख से अधिक रुपये के आभूषण चोरी की बात कही जा रही है। घटना के वक्त अधिवक्ता बाजार निकले थे। उनकी पत्नी आरबीबीएम कॉलेज में काम से गई थी और बच्चे कमरे के बाहर खेल रहे थे। घर पर किसी को नहीं देख चोरों को मौका मिल गया। पीड़ित गृहस्वामी ने काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसमें अज्ञात चोरों पर चोरी की आशंका जताई है। थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...