गाजीपुर, दिसम्बर 8 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली के वार्ड नंबर चार में अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी हो गई। इस मामले में रविवार की देर शाम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सोमवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र प्रकाश राय के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडेय से मिलकर चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की। नगर के वार्ड नंबर चार मोहल्ला निवासी अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवतास्तव ने कोतवाली मुहमदाबाद में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दो दिसंबर को दोपहर में रिश्तेदार के शादी समारोह में अपने परिवार के साथ लखनऊ गया था। अगले दिन तीन दिसंबर को लखनऊ में ही था कि पड़ोसी आदित्य राय ने फोन करके बताया कि घर का दारवाजा खुला है। इसके बाद मैं जब वापस आया तो देखा कि घर में रखे कीमती सोने के गहने जिसमें एक सो...