बदायूं, मई 26 -- नगर के मोहल्ला संख्या एक होली चौक के पास अधिवक्ता के बंद मकान में पांच दिन पहले हुई चोरी की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। अधिवक्ता प्रेम सिंह के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया था। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी थी। शनिवार रात बिल्सी-इस्लामनगर मार्ग पर बरनी ढकपुरा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही कार चालक कार को मोड़कर भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने कार को रोक लिया और उसमें सवार रवि पुत्र राम प्रसाद निवासी गदरपुरा बिसौली, अब्दुल वहीद पुत्र अब्दुला निवासी राजीव नगर मढोली थाना हर्ष बिहार, नफीस पुत्र वसीर निवासी त्रिलोकपुरी थाना फेस-एक दिल्ली और दिल्ली के ही शाहदरा के थाना बै...