बुलंदशहर, मई 30 -- नगर क्षेत्र स्थित सिविल लाइन्स स्थित एक अधिवक्ता के घर में संदिग्धों ने पहले चोरी को अंजाम दिया और फिर बार-बार आकर घर में घुसने का प्रयास किया। अधिवक्ता ने मोहल्लेवासियों की मदद से एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में सिविल लाइन्स क्षेत्र में अधिवक्ता राहुल राना अपने परिवार के साथ रहते हैं। राहुल राना के अनुसार 9 मई को कबाड़ी बनकर उनके घर में तार, लोहा, पीतल की फिटिंग आदि सामान चोरी कर लिया गया था, जबकि आरोपी कुछ सामान को कट्टे में भरकर छोड़ गए थे। 10 मई को एक व्यक्ति अपने साथ बालक लेकर उनके घर पहुंचा और कट्टे का सामान देने के लिए कहने लगा, जिस पर उनकी पत्नी ने मना कर दिया। इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने फोन पर उन्हें दी थी। 24 ...