बरेली, अक्टूबर 1 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग़ुरगावां गांव के उपेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट कालोनी में रहते हैं। उन्होंने कुछ पहले गांव में ही रहने वाले एक किसान से खेत खरीदा था। इस बात से किसान का भाई उनसे रंजिश रखता था। इस खेत में उन्होंने यूकेलिप्टस के 300 पेड़ लगाए थे। रंजिश के चलते मंगलवार की रात किसान और उसके भाई ने उनके पेड़ों के तने को बीच से काट डाला। जानकारी होने पर वह उनके पास पूछताछ करने गए तो उन दोनों ने उनसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। घटना की तहरीर उपेन्द्र पाल सिंह ने नवाबगंज थाने में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...