मेरठ, मई 30 -- मेरठ। सदर बाजार इलाके में एक अधिवक्ता के कार्यालय की दीवार टूटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मुकदमा दर्ज हो चुका है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। गुरुवार को अधिवक्ता एकत्र होकर कार्यालय पर जुटे और हंगामा कर दिया। पुलिस से नोकझोंक तक हो गई। मामले में अब अधिवक्ता सोमवार को एडीजी से शिकायत करेंगे। अधिवक्ता विपिन शर्मा का थापरनगर में कार्यालय है। 30 अप्रैल, 2023 को वह लंबे समय के बाद कार्यालय पहुंचे तो देखा कि दीवार टूटी हुई है। अंदर से उनकी किताबें, कानूनी दस्तावेज व अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका है। उन्होंने दुकान स्वामी पर शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अधिवक्ताओं ने एसएसपी से शिकायत की, जिसके बाद दुकान स्वामी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हो गया। आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोप...