महाराजगंज, जून 10 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा उपनिबंधक के स्थानांतरण की मांग को लेकर बीते 12 मई से चल रहे अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का आंदोलन थमता नजर नहीं आ रहा है। विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने समर्थन पत्र भेज कर अधिवक्ता का हौंसला बढ़ाया तो वहीं सोमवार को पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने धरना स्थल पर पहुंचकर अधिवक्ता के आंदोलन को समर्थन दिया। अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला का आंदोलन भी तहसील परिसर में अलग-अलग अंदाज में देखने को मिल रहा है। कभी पुतला जलाने तो कभी तहसील परिसर में ही हवन पूजन करने का सिलसिला चल रहा है। अब नेताओं का समर्थन मिलने लगा है। नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का आरोप है कि अधिकारियों ने जांच टीम तो बैठा दी लेकिन कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया है। कहा कि जब तक निबंधन का स्थानांतरण नहीं होता आं...