महाराजगंज, जून 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील के उपनिबंधक पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानांतरण की मांग कर रहे अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का आंदोलन लगातार 38 दिनों से जारी है। अधिवक्ता के आंदोलन को कई जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक पूर्व सांसद व विभिन्न पार्टी के नेताओं ने समर्थन देकर उनके आंदोलन को मजबूत किया है। नागेंद्र प्रसाद शुक्ला को गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व मंत्री एवं गोरखपुर कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने अपना समर्थन पत्र भेजा है। आंदोलन का समर्थन किया है। अधिवक्ता शुक्ल ने कहा कि गोरखपुर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो अनशन स्थल पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर आंदोलन तब तक किया जाएगा, जब तक उच्च अधिकारी तहसील के उपनिबंधक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं करत...