प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संविधान, विधि, मानवाधिकार तथा सूचना के अधिकार विषय पर दो अगस्त को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के वार्षिक सम्मेलन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता केके राय को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में एडवोकेट चार्ली प्रकाश को भी आमंत्रण भेजा गया है। यह आमंत्रण कांग्रेस के राज्य कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह तथा प्रयागराज कांग्रेस लीगल सेल के उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह, प्रदेश सचिव अतुल श्रीवास्तव और चंदन सिंह की ओर से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र नायक के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता अवधेश राय, रमेश, पदमा, अंशु मालवीय, प्रवाल और कांग्रेस शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय सिंह उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता सांसद और कांग्रेस लीगल कमेटी चेयरमैन अभिषेक मनु ...