दुमका, जनवरी 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका कोर्ट के एक सीनियर अधिवक्ता संजीव कुमार गोराई की 53 वर्षीय पत्नी नमिता गोराई ने शरीर में केरोसिन उड़ेलकर बाथरुम में जाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना गुरुवार को सुबह के करीब 1 से 3 बजे की है। अधिवक्ता का मूल मकान दुधानी-रसिकपुर बाइपास रोड बगनोचा मुहल्ले में हुई। घटना के वक्त घर में अधिवक्ता की बुढ़ी मां थी, जो अपने कमरे में सोयी हुई थी। अधिवक्ता रोजाना की तरह सुबह करीब 11 बजे कोर्ट चले गए थे। एक छोटा भाई भी रहते है। वे भी किसी काम के सिलसिले से बाजार की ओर गए थे। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता के एक पुत्र है, जो बनारस में एमटेक की पढ़ाई पूरी कर रहा है। भाई की शादी हुई है, पर पत्नी मायके में रहती है। अधिवक्ता तीन भाईयों में मंझले है। बड़े भाई होमियोपैथिक चिकित्सक है। वे काठीकुंड में प्रैक्टिस करते है और काठी...