बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में बीते दिनों सड़क हादसे में एक अधिवक्ता की मौत के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि स्याना रोड पर अधिवक्ता की बाइक में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। देहात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवली देहात में खुर्जा देहात के गांव बिजलीपुर निवासी पीड़िता नीलम देवी ने तहरीर देकर बताया कि उनके पति शिवम कुमार पेशे से अधिवक्ता थे। 13 नवंबर को शिवम कुमार बाइक से अपनी ससुराल सैदपुरा(औरंगाबाद) जा रहे थे। कोतवाली देहात क्षेत्र में स्याना रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अधिवक्ता शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के तुरंत बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान अधिवक्ता शिवम कुमार की मौत हो गई। पीड़िता नीलम ...