भभुआ, जुलाई 15 -- अधिवक्ता संघ के सभागार में पटना के दिवंगत अधिवक्ता को दी श्रद्धांजलि कहा, केंद्र व राज्य मिलकर करे बीमा, सुरक्षा अधिनियम कानून लागू हो (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता जितेंद्र मेहता की हत्या के खिलाफ मंगलवार को भभुआ के वकील काली पट्टी बांध काम किए। बाद में संघ के सभागार भवन में शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविंद्रनाथ चौबे व संचालन महासचिव मंटू पांडेय ने किया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी हत्या पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के व्यस्त अशोक राजपथ रोड के पास की गई। महासचिव ने कहा कि आए दिन बिहार और देश में अधिवक्ताओं की हत्या हो रही है। लेकिन, केंद्र व राज्य सरकार इसे रोकने व वकील को सुरक्षा देने की ठोस पहल नहीं कर रही है। उन्होंने बिहार स्टेट बार काउंसि...