फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार की सुबह अधिवक्ता आशीष यादव पुत्र विजयप्रकाश यादय निवासी ग्राम जलालपुर जब में दूध लेने के लिए जा रहे थे। पीड़ित के खाली प्लाट पर एक ट्रेक्टर खडाकर उसमें गांव के मुल्तान सिंह प्रधान भूसा भर रहे थे। जब पीड़ित ने आगे जाने के लिए रास्ता मांगा तो आरोपी मुल्तान सिंह ने अपने बेटे नीलेश, रबी, आशीष के साथ मिलकर गाली गलौज कर ने अधिवक्ता पर धारदार हथियार के साथ तमंचा से फायरिंग कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इससे अधिवक्ता घायल हो गया। अधिवक्ता का आरोप था कि आरोपियों पर कई आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा द...