अलीगढ़, नवम्बर 2 -- अधिवक्ता की मौत के मामले में मुर्गा फार्म से पुलिस ने कर्मचारियों को लिया हिरासत में n अधिवक्ता के भाई ने कर्मचारियों के बयान पर जताई आपत्ति n मुर्गा फार्म के कर्मचारी बदल रहे हैं बयान, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे मडराक, संवाददाता। अधिवक्ता की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस ने घटनास्थल से केमिकल की कट्टी और सीसीटीवी की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी ललित कुमार के भाई मृतक अधिवक्ता पंकज कुमार पिछले रविवार को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पीने से हुई मौत के मामले में अधिवक्ता के भाई ललित कुमार ने घटना वाले दिन भाई के फोन से काल डिटेल डिलीट व शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने की तहर...