अलीगढ़, नवम्बर 1 -- अधिवक्ता की मौत के बाद मां की हालत बिगड़ी, भर्ती मडराक, संवाददाता। अधिवक्ता की मौत के बाद सदमें में मां शारदा देवी की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों का आरोप है कि थाना पुलिस की सुस्त जांच के चलते अधिवक्ता की मौत के कारण से पर्दा नहीं उठ सका है। बता दें कि मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ निवासी अधिवक्ता पंकज कुमार रावल की शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पीने से मौत हो गई थी। मृतक अधिवक्ता पंकज रावल के पिता जयपालसिंह सिंह रोते हुए बोले की मैंने बेटे पंकज को घटना वाले दिन फोन कर पूछा कि कहां जा रहे हो तो बेटे ने कहा पापा थोड़ी देर में लौट आऊंगा अर्जेंट जा रहा हूं एक घंटे बाद कई फोन किए लेकिन फोन नहीं उठा। गुरुवार को अचानक मृतक अधिवक्ता की मां शारदा देवी की रोते-रोते तबिय...