हरदोई, दिसम्बर 30 -- संडीला। अधिवक्ता समिति संडीला की एक बैठक में अधिवक्ता की मृत्यु पर उनके आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाने पर विचार किया गया। अब तक समिति की ओर से मृतक अधिवक्ता के आश्रित को 1.50 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती थी। अध्यक्ष नवल किशोर त्रिपाठी ने यह राशि बढ़ाकर 1.75 लाख रुपये किए जाने का प्रस्ताव रखा। इस पर उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार रखे और अधिकांश सदस्यों ने सहायता राशि को 2 लाख रुपये किए जाने की मांग की। सभी सदस्यों की सहमति को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब किसी अधिवक्ता की मृत्यु होने पर उनके आश्रित को समिति की ओर से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बैठक का संचालन मंत्री सत्यकुमार ने किया। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन मेराजुल हसन सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...