कौशाम्बी, अक्टूबर 8 -- करारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति पेशे से अधिवक्ता हैं। वह जिला कचहरी में प्रैक्टिस करते हैं। उन्होंने बताया कि छह अक्तूबर को वह कचहरी में न्यायिक कार्य निपटा रहे थे। तभी घर से भाभी ने फोन कर बताया कि 17 वर्षीय भतीजी संदिग्ध हाल में लापता हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित अधिवक्ता कचहरी का काम छोड़कर आनन-फानन घर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि पड़ोसी गांव सचवारा का युवक बहला-फुसलाकर उनकी भतीजी को अगवा कर ले गया है। करारी इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया का कहना है कि अधिवक्ता की तहरीर पर अपहरण की धारा में मुकदमा कायम कर लिया गया है। किशोरी के साथ आरोपी युवक की भी तलाश कराई जा रही है। बरामदगी के बाद किशोरी का बयान दर्ज किया जाएगा। उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...