हापुड़, जुलाई 5 -- मोहल्ला त्रिलोकीपुरम निवासी आम आदमी पार्टी के नेता एवं अधिवक्ता ऋषिपाल सैनी की बेटी की मौत के मामले में शहर की एक पैथोलॉजी लैब पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। बेटी की मौत एक पखवाड़े पूर्व हुई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस मामले में एक झोलाछाप का क्लीनिक सील किया गया है। अधिवक्ता ऋषिपाल सैनी ने बताया कि उनकी बेटी कनिका सनी बीकॉम फाइनल की छात्रा थी। गत 9 जून को उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसका उपचार मोहल्ले के ही एक डॉक्टर के पास कराया गया। आरोप है कि डॉक्टर झोलाछाप था। जिसके द्वारा छात्रा का सही उपचार नहीं किया गया। यहां शहर की एक पैथोलॉजी लैब ने रिपोर्ट देने में तीन दिन लगा दिए। उन्होंने बताया कि शहर के चिकित्सकों के उपचार के बाद छात्रा को मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां भी सुधार नहीं हुआ तो दिल्ल...