मैनपुरी, नवम्बर 6 -- शहर के नगला रते में अतिक्रमण कर बनाई गई सीढ़ियां हटाने के बजाए दबंग धमकी दे रहे हैं। पर्यटन मंत्री और डीएम से शिकायत के बाद भी सीढ़ियां नहीं हटाई जा रहीं। नगर पालिका के बाबू इस मामले में दबंगों से मिले हुए हैं और सीढ़ियां हटने की फर्जी रिपोर्ट लगा रहे हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने गुरुवार को पुन: डीएम से शिकायत की। कोतवाली क्षेत्र के नगला रते निवासी पंकज कुमार एडवोकेट ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि पर्यटन मंत्री और डीएम के आदेशों का नगर पालिका पालन नहीं करा रही। उसकी गली में सौरभ पुत्र बृजवीर ने सीढ़ियां बना लीं। जिससे आवागमन में परेशानी होती है। इस संबंध में पर्यटन मंत्री अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे चुके हैं। लेकिन सीढ़ियां हटाने के बजाए पालिका के बाबू वरुण मिश्रा फर्जी रिपोर्ट लगाकर सीढ़िया हटाए जाने की रिपोर...