पीलीभीत, जुलाई 12 -- बीसलपुर के गांव हरहरपुर निवासी विनीत कुमार गौतम ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं। आठ जुलाई की शाम में बाइक से आ रहे थे। उसके पीछे अनिल सागर बैठे हुये थे। वह जैसे ही ईदगाह पार कर कचहरी की ओर जा रहा था। तभी तेजगति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...