मुरादाबाद, अगस्त 24 -- अधिवक्ता की पुत्री की बरामदगी की और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने कोतवाली घेरी। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और तत्काल एक अभियुक्त को पकड़कर कोतवाली ले आई। बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी अधिवक्ता की 13 साल की पुत्री का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने अधिवक्ता की सास-देवर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन 24 घंटे बाद भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था और ना ही बच्ची को बरामद किया जा सका था। सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष तकी सिद्दीकी एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा और वरिष्ठ उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह का घेराव कर लिया। बाद में प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल से मिलकर नाराजगी जताई कि संबंधि...