कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र स्व. दशरथ पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि नौ फरवरी 2025 को वह दरवाजे पर भैंस का दूध निकाल रहे थे। तभी पड़ोसी मलखान सिंह और उसका भाई देवेंद्र सिंह उधर से निकले। दूध की खाली बाल्टी देख अशुभ होने का हवाला देते हुए दोनों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई की। पीड़ित के मुताबिक घटना की तहरीर तभी पुलिस को दी गई थी। कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...