प्रयागराज, अप्रैल 20 -- धूमनगंज थाने में रविवार को हाईकोर्ट के अधिवक्ता की पिटाई से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने पिटाई करने वाले दरोगा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव ने पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाया। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर दरोगा आकाश यादव व अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने दरोगा आकाश यादव को निलंबित कर एसीपी को जांच का आदेश दिया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मिश्रा रविवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे कार से घर लौट रहे थे। धूमनगंज में दूसरी कार ने अधिवक्ता की कार में टक्कर मार दी। इससे अधिवक्ता की कार क्षतिग्रस्त हो गई। शिकायत लेकर अधिवक्ता धूमनग...