कौशाम्बी, जून 8 -- एयरपोर्ट थाने के बरवा गांव के समीप रविवार की भोर में प्रयागराज जनपद के मुंडेरा मंडी जा रहे बाइक सवार अधिवक्ता की पिटाई कर बदमाशों ने बेहोश कर दिया। घटना के बाद बदमाश अधिवक्ता की बाइक, मोबाइल और नकदी सहित जरूरी कागजात लूटकर फरार हो गए। राहगीरों ने अचेत हाल में अधिवक्ता को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद अधिवक्ता ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। मौके पर घटना की छानबीन के बाद पुलिस बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई। पिपरी थाने के फतेहपुर-सहावपुर गांव निवासी वीर सिंह पटेल पुत्र रामकृष्ण पटेल चायल तहसील में अधिवक्ता हैं। वह किसानी भी करते हैं। रविवार की भोर में वह बाइक से नीबू बेचने के लिए प्रयागराज जनपद के मुंडेरा मंडी जा रहे थे। इसी दौरान एयरपोर्ट थाने के बरवा गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर अधिव...