जौनपुर, सितम्बर 12 -- जफराबाद। क्षेत्र के बीबीपुर गांव के एक अधिवक्ता और उसकी पत्नी को उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने ढाई माह पूर्व उसके घर पर आकर मारपीट की। आरोप है कि उसने पीड़ित से नगदी और मोबाइल फोन भी छीन लिया था। उक्त गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र राजनाथ ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि 24 जून 2025 को रात को 8 बजे अनिल सिंह पुत्र मैनबहादुर सिंह उनके घर आया। अनिल ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गालियां दीं। विरोध करने पर उसने उसे और पत्नी के साथ मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। उसने पीड़ित की जेब से दो हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। आरोपी ने जाते समय थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने घटना के बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ...