गिरडीह, अप्रैल 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में चेन स्नैचिंग की घटनाओं में इजाफा हो गया है। कुछ दिन की शांति के बाद फिर अपराधी शहर में कहीं न कहीं चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शहर के गली-मोहल्ले में घुसकर अपराधी बड़े आराम से वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं। आरके महिला कॉलेज के मोड़ के पास नौ दिनों के अंदर चेन स्नेचिंग के दो वारदातों को बाइक सवार अपराधियों अंजाम दे डाला है। गुरूवार की शाम को आरके महिला कॉलेज के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने प्रोफेसर कॉलोनी के अधिवक्ता राजीव की पत्नी नीरा को अपना निशाना बनाया। बताया गया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी सुकेशनी अपार्टमेंट की तरफ से आने वाली सड़क से आये और आरके महिला कॉलेज के ठीक सामने अधिवक्ता पत्नी नीरा के गले से झपट्टा मारकर सोने के चेन की छिनतई कर तेजी से आरके महिला क...