प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज। सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर एक अधिवक्ता की छवि धूमिल करने का मामला प्रकाश में आया है। अधिवक्ता मनीष तिवारी को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। कर्नलगंज थाने की पुलिस तहरीर के आधार पर नामजद एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। थरवई के दामोदर उर्फ तिवारीपुर निवासी अधिवक्ता मनीष कुमार तिवारी की तहरीर के अनुसार बीते 23 अप्रैल दोपहर लगभग एक बजे जिला कचहरी परिसर स्थित अपने चेंबर में बैठे थे। तभी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से जानकारी मिली कि सुनील कुमार पांडेय नाम का एक व्यक्ति उनकी छवि खराब करने की नियत से कूटरचित वीडियो प्रसारित कर रहा है। आरोपी ने अधिवक्ता के परिचितों को भी वीडियो शेयर किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही ...