मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 4 -- मृतक व्यक्ति को जमानतदार बनाकर गैंगस्टर की जमानत कराने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अधिवक्ता के मामले में कचहरी में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा गलत कार्रवाई की गयी है। अधिवक्ता जमानतियों की तस्दीक नही करते है। मामले को लेक अधिवक्ताओं की एक समिति बनाई गयी जो शुक्रवार को जिला बार संघ के पदाधिकारियों से मिलकर आगे की रणनीति बनाएगे। खतोली पुलिस ने मेरठ के कुख्यात अपराधी नीरज बाबा के खिलाफ वर्ष 2022 में गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। खतौली पुलिस ने गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में मेरठ के हस्तिनापुर निवासी प्रताप सिंह व बिलख सिंह को जमानतदार बनाया गया था, जिसके आधार पर गैंगस्टर को जमानत मिल गयी। जमानत होने के बाद गै...